Description
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में कमजोर गृह या ग्रहों की दशाये व महादशाएँ कहीं न कहीं सीधे प्रत्यक्ष रूप से जातक के जीवन में सुख व दुखों का कारण बनती है | यदि कुंडली में कोई दोष नहीं है कुंडली के सभी गृह अच्छे है तो ऐसे में जातक एक सुखमय जीवन व्यतीत करता है | ऐसे जातक को अच्छा परिवार अच्छी शिक्षा , अच्छी नौकरी व अच्छा जीवन साथी की प्राप्ति होती है |
कुंडली में कमजोर गृह या ग्रहों की महादशा व शनि की साढ़े साती जीवन में दुखों का कारण बनती है | ऐसे में सिद्ध नवग्रह यंत्र को यदि जातक विधिवत निर्मित कर अपने पूजास्थल पर रखकर प्रतिदिन धुप दीप द्वारा पूजन करता है तो कुंडली के सभी ग्रहों को बल मिलने लगता है तो जीवन के दुःख स्वतः ही कम होने लगते है |
सिद्ध नवग्रह शांति यंत्र : –
हिन्दू धर्म में यंत्रों और मन्त्रों का बड़ा महत्व है यदि यंत्र और मंत्रो दोनों का एक साथ सही से प्रयोग किया जाये तो दैवीय कृपा शीघ्र मिलने लगती है | अल्टीमेट ज्ञान ज्योतिष केंद्र आचार्य S N शर्मा जी के मार्गदर्शन से यह नवग्रह शांति यंत्र भोजपत्र पर अनार की कलम से अष्टगंध युक्त लाल स्याही से निर्मित किया गया है | साथ ही इसे मंत्र शक्ति द्वारा जातक के नाम से अभिमंत्रित किया जाता है |
मंत्र शक्ति द्वारा सिद्ध यंत्र , एक सामान्य यंत्र की तुलना में 100 गुना अधिक फलदायी होते है | यदि आप भी कुंडली में ग्रहों के कमजोर प्रभाव से दुखों का सामना कर रहे है तो ऐसे में अपने नाम से नवग्रह यंत्र को सिद्ध करवाए व पूजा स्थल पर रख कर नियमित पूजन करें | जीवन से सभी कष्ट अतिशीघ्र दूर होने लगेंगे |
Reviews
There are no reviews yet.